सूचित करने में आता है की श्री मनोहरलालजी व्यास के अनुज की धर्मपत्नी, स्व. श्री राधेश्यामजी व्यास की धर्मपत्नी राजेशजी व्यास की काकी साहेब अनिलजी व्यास , अजयजी व्यास की पूज्यनीया मातुश्री शुभम्, राघव, रेयांश, की दादीजी श्रीमती पार्वती बाई व्यास का श्रीजी शरण आज दिनांक २४ अप्रैल २०२५, गुरुवार को हो गया है।
जिनकी अन्तिम यात्रा कल दिनांक २५ अप्रैल २०२५, शुक्रवार को प्रातः १०:०० बजे उनके निज निवास
ग्राम – जड़वासा खुर्द, खाचरोद रोड़, जिला-रतलाम म.प्र. से निकलेगी।
शोक संतप्त
समस्त व्यास परिवार,
जड़वासा खुर्द