रतलाम में आपका स्वागत है, रतलाम सेव सोना साड़ी के लिए प्रसिद्ध है, रतलाम मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में स्थित है, यहां मां कालिका का मंदिर, जे वी एल मंदिर, बरबद हनुमान मंदिर, सतरुंडा माता जी, मेहंदी कुई बालाजी मंदिर, श्री उंकला गणेश जी मंदिर आदि काई मंदिर स्थित है, समाज की धर्म शाला उंकला गणेश जी मंदिर के पास स्थित है। जय श्री कृष्णासमाज की धर्मशाला में शिव जी का मंदिर भी स्थित है, यहां की धर्मशाला सर्व सुविधा युक्त है, शादी पार्टी और अन्य कार्यक्रमों के लिए छेत्रीय निवासियों के लिए भी उपलबध है। समाज के परिवारो के लिए विशेष सुविधाएं और न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। यहां के संपर्क सूत्र और अन्य जानकारी इस प्रकार है